Ethereum address kya hai
एथेरेयम एड्रेस क्या है ?

जिस प्रकार E -Mail एड्रेस होता है जिसमे मेल प्राप्त होता है उसी प्रकार Ethereum  Account  का Ethereum Address होता है जिसमे फण्ड को रिसीव किया जाता है |

एथेरियम ब्लॉकचैन सिस्टम में दो प्रकार के एड्रेस होते है | Externally Owned Address (EOA) और Contract Address(CA )

Externally Owned  Address (EOA)
उस एकाउंट का होता है जिसमें एक पब्लिक की (Public Key) और एक प्राइवेट की (Private Key) होता है और जिसमे फण्ड रखा जाता है |

Contract Address(CA ) 
जिस एड्रेस पर Ethereum Blockchain का कोड स्टोर होता है | कोई ट्रांज़ैक्शन(Contract interaction के साथ) एथेरेयम ब्लॉकचेन पर होता है तो ये Code अपना कार्य करते है |


विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करे

Click Here