फेसबुक और इंस्टाग्राम पर NFT बनाये , दिखाए और बेचे – Meta का जबरदस्त प्लान

अपने मित्रों के साथ साझा करे

फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta  जल्द ही फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर यह फैसिलिटी देने का प्लान कर रही जिससे कोई भी यूजर NFT  बना सकता है , उसे उस पर Showcase कर सकता है और  बेच सकता है | 

अगर कंपनी कोई ऐसा टूल लॉन्च करती है तो यह NFT  के लिए मेनस्ट्रीम में सबसे बड़ा सपोर्ट होगा जो की अभी तक  डिजिटल दुनिया में Controversial एसेट रहा है | 

Meta  ऐसा feature देने वाली है जिससे फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर NFT  को प्रोफाइल पिक्चर में यूज़ कर सकते है | साथ में बहुत सारे प्रोटोटाइप  दिए जायेंगे जिससे यूजर नए NFT  मिंट कर सकते है | 

Meta साथ ही एक मार्केट प्लेस भी लांच करने जा रही है जहां  NFT की बिक्री और खरीदारी की जा सकेगी | 

NFT  या Non Fungible Token को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सपोर्ट मिलाना शुरू  हो गया है | Reddit और Twitter ने भी NFT में आप इंटरेस्ट दिखाया है | ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर NFT  showcase  करने के किये काम कर रहा है | Reddit ने अपने यूजर के लिए अवतार का कलेक्शन लांच किया है | 

अभी तक NFT की प्राइस अनुमानित (Speculative) होता है जो बहुत तेजी से बढ़ता और घटता है | फेसबुक, ट्विटर जैसी कंपनियों के इस क्षेत्र में आने से इनका महत्व बढ़ जायेगा और यह स्टेबल होगा |  


अपने मित्रों के साथ साझा करे

Leave a Comment