फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta जल्द ही फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर यह फैसिलिटी देने का प्लान कर रही जिससे कोई भी यूजर NFT बना सकता है , उसे उस पर Showcase कर सकता है और बेच सकता है |
अगर कंपनी कोई ऐसा टूल लॉन्च करती है तो यह NFT के लिए मेनस्ट्रीम में सबसे बड़ा सपोर्ट होगा जो की अभी तक डिजिटल दुनिया में Controversial एसेट रहा है |
Meta ऐसा feature देने वाली है जिससे फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर NFT को प्रोफाइल पिक्चर में यूज़ कर सकते है | साथ में बहुत सारे प्रोटोटाइप दिए जायेंगे जिससे यूजर नए NFT मिंट कर सकते है |
Meta साथ ही एक मार्केट प्लेस भी लांच करने जा रही है जहां NFT की बिक्री और खरीदारी की जा सकेगी |
NFT या Non Fungible Token को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सपोर्ट मिलाना शुरू हो गया है | Reddit और Twitter ने भी NFT में आप इंटरेस्ट दिखाया है | ट्विटर अपने प्लेटफार्म पर NFT showcase करने के किये काम कर रहा है | Reddit ने अपने यूजर के लिए अवतार का कलेक्शन लांच किया है |
अभी तक NFT की प्राइस अनुमानित (Speculative) होता है जो बहुत तेजी से बढ़ता और घटता है | फेसबुक, ट्विटर जैसी कंपनियों के इस क्षेत्र में आने से इनका महत्व बढ़ जायेगा और यह स्टेबल होगा |