एथेरियम एड्रेस क्या है? | Ethereum Address Kya Hai in Hindi

अपने मित्रों के साथ साझा करे

एथेरियम एड्रेस क्या है? What is Ethereum Address in Hindi? Ethereum address kya hai hindi mein, Ethereum address kya hai in hindi

एथेरियम एड्रेस क्या है? | Ethereum Address Kya Hai in Hindi

जिस प्रकार E -Mail एड्रेस होता है जिसमे मेल प्राप्त होता है उसी प्रकार Ethereum  Account  का Ethereum Address होता है जिसमे फण्ड को रिसीव किया जाता है | 

एथेरियम ब्लॉकचैन सिस्टम में दो प्रकार के एड्रेस होते है |  

  1. Externally Owned  Address (EOA)

2. Contract Address

1. Externally Owned  Address (EOA) in Cryptocurrency

Externally Owned Ethereum Address उस एकाउंट  का होता है जिसमें एक पब्लिक की (Public  Key) और एक प्राइवेट की (Private Key) होता है और जिसमे फण्ड रखा जाता है | 

Ethereum  Address , 42 कैरेक्टर का Hexadecimal Address  होता है जो Public Key  के अंतिम 20 bytes से बना होता है | इसके प्रारम्भ में  0x लगा होता है |  

इसका फॉर्मेट इस प्रकार का होता है – 

0x45C564EC9ab78b098defB751B6803B5f6d6856F

जिस प्रकार E -Mail में इनबॉक्स का एड्रेस होता है जिसमे मेल प्राप्त होता है उसी प्रकार Ethereum  Account  का Ethereum Address होता है जिसमे फण्ड को रिसीव किया जाता है | 

Ethereum Address पब्लिक एड्रेस होता है जो दूसरे पार्टी से फण्ड रिसीव करने के लिए आवश्यक होता है | फण्ड एक्सेस करने के लिए आपके पास Private Key  जरूर होना चाहिए |  Private Key  की सहायता से एक पब्लिक एड्रेस  के सारे  फण्ड को एक्सेस कर सकते है |

2. Contract Address (CA) in Cryptocurrency

Contract Address (कॉन्ट्रेक्ट एड्रेस) उस एड्रेस को कहते है जिस एड्रेस पर Ethereum Blockchain  का विभिन्न प्रकार का कोड  स्टोर होता है | जब भी कोई ट्रांज़ैक्शन(Contract interaction के साथ)  एथेरेयम ब्लॉकचेन पर होता है तो ये Code अपना कार्य करते है | 

Contract Address  उस समय  बनता है जब कोई कॉन्ट्रेक्ट Ethereum ब्लॉकचेन पर होता है | 

कंट्रैक्ट एड्रेस भी   Externally Owned  Address की ही तरह का  42 करैक्टर Hexadecimal Address  होता है|  

Ethereum Wallet क्या होता है? | Ethereum Wallet Kya Hai in Hindi

Wallet

Ethereum wallet kya hai

What is Ethereum Wallet?

Ethereum Wallet इंटरनेट बैंकिंग एप की भाती एप्लीकेशन होता है जिसके के माध्यम से Ethereum  Account  को मैनेज किया जाता है | इसमें आप फण्ड  बैलेंस  चेक कर सकते है , फण्ड भेज सकते है | 

वॉलेट की मदद से अपने Public Key  और Private Key को भी मैनेज कर सकते है | किसी को फण्ड भेजने और रिसीव करने से पहले Etherscan Directory  जरूर चेक कर ले |

Ethereum Wallet एथेरेयम अकाउंट मैनेज करने के लिए केवल एक टूल मात्र है | इसका मतलब आप कभी भी वॉलेट बदल सकते है | कुछ Wallet  एक ही एप्लीकेशन में बहुत सारे Ethereum  Account  मैनेज करने की सुविधा भी देते है | 

Types of Ethereum Wallet | वॉलेट के प्रकार

Physical Hardware Wallet (फिजिकल हार्डवेयर वॉलेट) – इसमें आप अपने  क्रिप्टो को ऑफलाइन रख सकते है|यह बहुत सिक्योर होता है | 

Mobile  Application (मोबाइल एप्लीकेशन)- इससे आप अपने वॉलेट को कही से भी अपने मोबाइल फ़ोन से एक्सेस कर सकते है |  

Web Wallet (वेब वॉलेट) –  PC के ब्राउज़र से एक्सेस कर सकते है | 

Desktop  Application (डेस्कटॉप एप्लीकेशन) –  अगर वॉलेट को macOS ,Window या Linux से मैनेज करना चाहते है | 

क्रिप्टो करेंसी सावधानियाँ | Safety Precaution for Cryptocurrency

फाइनेंसियल फ्रीडम और कही से भी अपने अकाउंट को एक्सेस करने की सुविधा है तो इसके साथ  कुछ सावधानियाँ रखनी चाहिए | क्रिप्टो में आपको कोई कस्टमर सपोर्ट सेवा नहीं होता | 

  1. Seed  Phrase – Seed Phrase  को कही सुरक्षित जगह लिख कर रखें |  जिससे आप अपने वॉलेट को रिकवर कर पाएंगे | इसे कंप्यूटर में सेव मत करे | 
  2. Bookmark your wallet – अगर Web  Wallet  उसे कर रहे है तो उसे bookmark  करके रखे | इससे Phishing  scam  से बच पाएंगे | 
  3. Triple Check  everything – ट्रांज़ैक्शन को रिवर्स या बदला नहीं जा सकता इसलिए बिलकुल सुनिश्चित होने के बबाद ही ट्रांज़ैक्शन  कन्फर्म करे | 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने Ethereum Address Kya hai (एथेरियम एड्रेस क्या होता है) , Ethereum Wallet (एथेरियम वॉलेट) , Types of Ethereum wallet (वॉलेट के प्रकार) तथा Safety Precautions for Cryptocurrency Wallet (क्रिप्टोकोर्रेंसी वॉलेट इस्तेमाल करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए) को जाना |

और पढ़े

Cryptocurrency क्या है ?

NFT क्या है?



अपने मित्रों के साथ साझा करे

2 thoughts on “एथेरियम एड्रेस क्या है? | Ethereum Address Kya Hai in Hindi”

Leave a Comment