Gibraltar ने 14 क्रिप्टोकोर्रेंसीऔर ब्लॉकचेन फर्म्स को अप्रूवल दिया | Gibraltar Moves to Become World’s First Cryptocurrency Hub | Gibraltar दुनिया का पहला क्रिप्टोकोर्रेंसी हब होने जा रहा है |
जिब्रालटर स्टॉक एक्सचेंज में कन्वेंशनल बांड के साथ- साथ क्रिप्टोकोर्रेंसी की ट्रेडिंग होगी |
ब्लॉकचेन कंपनी Valereum जिब्राल्टर स्टॉक एक्सचेंज(Gibraltar Stock Exchange-GSX) को खरीदने जा रही है | यह इस छोटे से पेनिन्सुलर टेरिटरी जहा की आबादी मात्र 33,000 है , बहुत ही साहसिक कदम है|
Gibraltar दुनिया का Cryptocurrency Hub होने वाला है |
जहा चीन और यूनाइटेड किंगडम जैसे देश cryptocurrency में निवेश को बैन कर रखे है या खुली चेतावनी दे रखी है, Gibraltar ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए cryptocurrency को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाने के लिए ऐसे फॉर्मल रेगुलेशन में लाने का प्रयास किया है |
Albert Isola, गिब्राल्टेर के Digital, Financial सर्विस और पब्लिक यूटिलिटी मिनिस्टर ने कहा है की गिब्राल्टेर 20 साल पहले एक टैक्स हैवन था आज यहाँ टैक्स और इनफार्मेशन शेयरिंग में सुधार हुआ है | क्रिप्टो रेगुलेशन भी उसी में एक कदम आगे का स्टेप है | क्रिप्टो रेगुलेशन से इन्वेस्टर को सुरक्षा की गारंटी मिलेगी हुए फ्रॉड करने वाले सिस्टम से बाहर हो जायेंगे|
यहाँ अगर आप क्रिप्टो में कोई भी गलत काम करेंगे तो आसानी से पकड़े जायेंगे क्योकि यहाँ फर्म्स लाइसेंस्ड और रेगुलेटेड है जो पूरी दुनिया में कही नहीं है |
Gibraltar के रेगुलेटर ने अब तक 14 Cryptocurrency और Blockchain कंपनी को को approval दे चुकी है |
Gibraltar | जिब्राल्टर

Gibraltar ब्रिटेन का एक overseas टेरिटरी है | यह स्पेन के दक्षिण तट पर स्थित है | 426 मीटर ऊंचा लाइमस्टोन रिज है जिसे Rock of Gibraltar कहते है |
Currency – Gibraltar Pound
Official Language- English
Population- 33700
Capital- Gibraltar
Continent – Europe
क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में पढ़े –