क्रिप्टो माइनिंग क्या है ? What is Crypto Mining in Hindi? क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग की विस्तृत जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा | इसे पढ़ने के बाद Crypto Mining की अच्छी समझ मिलेगी |
इस लेख में हमलोग पढ़ेंगे क्रिप्टो माइनिंग क्या है ? (What is Crypto Mining in Hindi), क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग कैसे काम करता है | Crypto mining में Hash क्या होता है ? क्रिप्टो माइनिंग की शुरुआत कैसे करे ? क्रिप्टो माइनिंग की अलग अलग विधियां | क्रिप्टो माइनिंग पूल क्या होता है ? क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग सॉफ्टवेयर और एप्प
क्रिप्टो माइनिंग क्या है ? | What is Crypto Mining in Hindi ?
चलिए अब हमलोग Crypto Mining को विस्तार से समझते है |
आप तीन तरीको से क्रिप्टोकरेन्सी पा सकते है | उसे क्रिप्टो एक्सचेंज से खरीद सकते है , पेमेंट के रूप में पा सकते है या वर्चुअल (Virtual) माइन कर सकते है |
Crypto Mining शब्द से ऐसा लगता है कि क्रिप्टोकरेन्सी को किसी खान से निकला जाता है जैसे सोने को निकला जाता है | लेकिन यहाँ बिलकुल ही अलग कांसेप्ट है |
कुछ लोग ये भी सोचते है कि Cryptomining के जरिये नए कॉइन बनाये जाते है | जबकि Cryptomining क्रिप्टोकरेन्सी ट्रांज़ैक्शन को वेरीफाई करता है और ब्लॉकचेन नेटवर्क पर फैले Ledger में जोड़ता है |
क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग – बहुत ही शक्तिशाली कम्प्यूटर्स का उपयोग करके क्रिप्टोकोर्रेंसी ट्रांज़ैक्शन को डिजिटल ब्लॉकचेन Ledger पर वेरीफाई करने का एक तरीका है | कोई भी ब्यक्ति या कंपनी Crypto mining कर सकता है इसके लिए प्रयाप्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है |
क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग कैसे काम करता है ? | How does Cryptocurrency Mining Work?
अब हमलोग समझते है कि Crypto Mining in Hindi कैसे काम करता है | फिजिकल करेंसी की तरह ही जब कोई क्रिप्टोकरेन्सी खर्च करता है तो देने वाले के अकाउंट से डेबिट कर के लेने वाले के अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है|
चूकि क्रिप्टोकरेन्सी में कोई सेंट्रल अथॉरिटी ट्रांज़ैक्शन को Validate करने के लिए नहीं होता है इसलिए क्रिप्टोकरेन्सी में Miners बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाते है |
Miners ही प्रत्येक ट्रांज़ैक्शन को सत्यापित करते है तथा नेटवर्क को सिक्योर बनाते है| Validation प्रोसेस में नए Coins बनते है जो Miners को रिवॉर्ड के रूप में मिलते है |
क्रिप्टोकरेन्सी ब्लॉकचैन आधारित डिजिटल करेंसी होता है | इसके ट्रांज़ैक्शन का Ledger सम्बंधित ब्लॉकचेन पर मेन्टेन होता है |
क्रिप्टोकरेन्सी के प्रत्येक ट्रांज़ैक्शन को Miners वेरीफाई करते है | माइनर को बदले में क्रिप्टोकरेन्सी मिलता है |
किसी भी डिजिटल Ledger में हेराफेरी हो सकती है इसलिए नेटवर्क को सिक्योर बनाने के लिए केवल वेरिफाइड Miners ही माइनिंग कर सकते है |
यह सुनिश्चित करने के लिए की केवल वेरिफाइड Miners ही Transaction को Validate करे तथा कॉइन माइन करे Proof of Work (PoW) Consensus प्रोटोकॉल लागु किया गया है | PoW, नेटवर्क को बाहरी अटैक से भी बचाता है |
Cryptomining कुछ-कुछ बहुमूल्य धातुओं की खनन की तरह है , जिस तरह माइनर सोना, चाँदी हीरा मिट्टी खोद कर बाहर निकालते है उसी प्रकार Cryptominer नए कॉइन को ट्रिगर का सर्कुलेशन में लाते है |
इसके लिए Miner को हाई पावर कम्प्यूटर्स लगाना पड़ता है जो क्रिप्टोग्राफ़िक हैश (Cryptographic Hash) , जो कॉम्प्लेक्स मैथेमेटिकल Equation को हल करते है |
Cryptomining में Hash क्या होता है ? What is hash in Crypto mining in hindi ?
Hash, नेटवर्क पर ट्रांसफर होने वाले डाटा का Truncated डिजिटल सिगनेचर होता है | यह पब्लिक नेटवर्क पर डाटा को सिक्योर बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है |
जब भी कोई ट्रांज़ैक्शन होता है तो हैश जेनेरेट होता है | जो Miner सबसे पहले उसके कोड को ब्रेक करके ब्लॉक को ब्लॉकचेन Ledger में जोड़ता है उसे रिवॉर्ड मिलता है |
प्रत्येक ब्लॉक पिछले ब्लॉक को रेफर करने के लिए हैश फंक्शन का प्रयोग करता है | जिससे एक चेन बन जाता है |
तो अब आप hash in Crypto mining समझ गए होंगे |
क्रिप्टो माइनिंग की शुरुआत कैसे करे ? | How do I start Mining Cryptocurrency?
क्रिप्टो माइनिंग के लिए कम्प्यूटर्स की जरुरत होती है , जिसमे स्पेशल सॉफ्टवेयर इन्सटाल्ड हो जो कॉम्प्लिकेटेड क्रिप्टोग्राफ़िक मैथमेटिक्स Equations को हल कर सके |
कुछ समय पहले तक बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेन्सी होम कंप्यूटर के द्वारा जिसमे नार्मल CPU होता है से माइन किया जा सकता था | लेकिन धीरे धीरे Equations का डिफीकल्टी लेवल बढता गया जिससे CPU के द्वारा माइनिंग असंभव (Impractical) हो गया |
आज क्रिप्टो माइनिंग के लिए Specialized GPU या एप्लीकेशन स्पेसिफिक इंटेग्रेटेड सर्किट (Application Specific Integrated Circuit-ASIC) की आवश्य्कता होती है | माइनिंग रिग का GPU हमेशा एक अच्छे इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए | इसके अलावा Miner ऑनलाइन माइनिंग पूल का सदस्य होना चाहिए |
क्रिप्टो माइनिंग की अलग अलग विधियां | Different Methods of Cryptocurrency Mining
अब हमलोग क्रिप्टो माइनिंग / Crypto mining in Hindi की अलग अलग विधि को समझते है –
CPU माइनिंग : शुरुआती दौर में क्रिप्टो माइनिंग के लिए CPU माइनिंग सफल रहा ,लेकिन आज डिफीकल्टी लेवल बहुत बढ़ जाने के कारण यह प्रयोग करने लायक नहीं रहा |
आज के समय में CPU माइनिंग करे तो एक तो समय बहुत ही ज्यादा लगता है तथा ऊर्जा का खर्च बहुत बढ़ जाता है जिससे इससे प्रॉफिट लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है |
GPU माइनिंग: GPU mining विधि में एक रिग में बहुत सारे GPU को जोड़ देते है जिससे इसका कम्प्यूटेशनल पावर बहुत बढ़ जाता है | आज के समय में GPU Mining मेथड प्रॉफिटेबल है |
ASIC Mining : ASIC(Application Specific Integrated Circuit) Miners विशेष रूप से Cryptocurrency mining के लिए डिज़ाइन किये जाते है |
इस मेथड से GPU की तुलना में ज्यादा कॉइन माइन होता है | लेकिन यह बहुत ही महंगा मेथड है | भविष्य में जब माइनिंग डिफीकल्टी बढ़ेगा तो ये भी बेकार हो जाएंगे |
Cloud Mining : GPU और ASIC माइनिंग में बढ़ते खर्च के कारण Cloud Mining लोकप्रिय होता जा रहा है | क्लॉउड माइनिंग में एक Miner बड़े Corporate फैसिलिटी या डेडिकेटेड माइनिंग फैसिलिटी को यूज़ करता है | इसमें फ्री और पेड दोनों तरह के Cloud माइनिंग उपलब्ध है |
क्रिप्टो माइनिंग पूल क्या होता है ? | What is a Crypto Mining Pool?
बहुत सारे Miners मिल कर एक साथ अपने रिसोर्सेज को एक साथ जोड़ कर माइनिंग का काम करते है जिससे माइनिंग का Chance बहुत बढ़ जाता है | ज्यादातर Cryptomining एप्लीकेशन माइनिंग पूल के साथ आते है |
आप खुद से भी अपना पूल बना सकते है | पूल चेंज करने के लिए भी सदस्य स्वतंत्र होते है | Miners ऑफिसियल Cryptomining Pools को ज्यादा भरोसेमंद मानते है |
क्रिप्टो माइनिंग क्यों महत्वपूर्ण है ? | Why is Crypto Mining important?
नए क्रिप्टो कॉइन सर्कुलेशन में रिलीज़ करने के अलावा क्रिप्टो माइनिंग नेटवर्क की सेक्युरिटी का केंद्र होता है | यह ट्रांज़ैक्शन को वेरिफाई करता है और नेटवर्क को सिक्योर बनाता है , जिसके कारण क्रिप्टोकरेन्सी बिना किसी थर्ड पार्टी के, Peer -to -Peer विकेन्द्रित (Decentralised) नेटवर्क की तरह काम करता है |
BITCOIN MINING : महत्वपूर्ण तथ्य
Specialised कम्प्यूटर्स प्रत्येक नए बिटकॉइन ट्रांज़ैक्शन को वेरीफाई और रिकॉर्ड करने के लिए कम्प्लेक्स गणना (Calculations) करते है| ब्लॉकचेन को वेरीफाई करने के लिए बहुत ही तेज कम्प्यूटिंग पावर की जरुरत होती है जो Miners द्वारा अपनी इच्छा से उपलब्ध कराया जाता है |
बिटकॉइन Mining एक बड़ा डाटा सेंटर चलाने जैसा है | कम्पनियाँ माइनिंग हार्डवेयर खरीदती है और इलेक्ट्रिसिटी के लिए भुगतान करती है | इसे लाभदायक होने के लिए Earned Coins वैल्यू माइनिंग कॉस्ट से ज्यादा होना चाहिए |
नेटवर्क में मौजूद प्रत्येक कंप्यूटर 64 -digit Hexadecimal नंबर जिसे Hash कहते है को Guess करने के लिए दौर (Race) लगाते है | जो Computer सबसे पहले Guess कर लेता है उसे रिवॉर्ड मिलता है |
विजेता (Winner) Newly verified ट्रांज़ैक्शन को ब्लॉकचेन Ledger में अपडेट करता है यानि वह Newly Verified ब्लॉक जिसमे सारे इनफार्मेशन होते है को ब्लॉक चेन में जोड़ता है और बदले में उसे पूर्वनिर्धारित मात्रा में बिटकॉइन मिलता है |
Bitcoin की संख्या को निश्चित रखा गया है | केवल 21 मिलियन Bitcoin होंगे | अंतिम ब्लॉक अनुमानतः 2140 तक माइन हो जायेगा | उसके बाद ट्रांज़ैक्शन को वेरीफाई करने के लिए Miners Fee चार्ज किया करेंगे |
क्या क्रिप्टो माइनिंग प्रॉफिटेबल है ? | Is Crypto Mining Profitable?
क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग के लिए पावरफुल कम्प्यूटर्स की जरुरत होती है| माइनिंग प्रोसेस में बहुत मात्रा में इलेक्ट्रिसिटी खर्च होता है |
लगातार बढ़ते Miner की संख्या और जटिल होता मैथमेटिकल एक्वेशन्स की वजह से सिस्टम को लगातार अपग्रेड करने की जरुरत होती है | इससे प्रॉफिट लगातार घटता जा रहा है | फिर भी अभी भी यह बहुत प्रॉफिटेबल है |
क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग सॉफ्टवेयर PC के लिए | Cryptocurrency Mining Software for PC in Hindi
- Awesome Miner
- BFGMiner
- MultiMiner
- EasyMiner
- CGMiner
- BTCMiner
- DiabloMiner
- NiceHash Miner
- SHAMINING
- CryptoTab
- BetterHash
- QuickMiner
- BSOD Pool
- P2Pool
- PiMP OS
- XMRig
क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग एप्लीकेशन एंड्राइड फ़ोन के लिए | Cryptocurrency Mining App for Android
- Crypto Miner
- Alien Run
- Easy miner
- Free Bitcoin
- Blockchain Game
क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग एप्लीकेशन iPhone के लिए | Cryptocurrency Mining App for iOS
- Bitcoin Billionaire
- Binance
- CryptoTab
- Alien Run
- Blockchain Bitcoin
निष्कर्ष
इस लेख में हमने जाना की Crypto mining in Hindi क्या होता है | Crypto mining कितने प्रकार का होता है | Crypto mining कैसे काम करता है | Crypto Mining में हैश क्या होता है| क्या आज भी क्रिप्टो माइनिंग प्रॉफिटेबल है | आने वाले समय में Crypto mining में क्या कठिनाइयाँ होंगी |
FAQ
क्रिप्टो करेंसी माइनिंग एप्प क्या है ? | What is a Cryptocurrency Mining App?
अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर क्रिप्टोकरेन्सी की माइनिंग करना चाहते है तो उसके लिए आपको क्रिप्टो माइनिंग एप्प अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टॉल करना होगा | आप जो फ़ोन यानि एंड्राइड या iPhone जो भी इस्तेमाल करते हो उसके लिए कम्पेटिबल एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले |
Cryptocurrency Mining App के कुछ उदाहरण नीचे दिये गए है
Crypto Miner
Alien Run
Easy miner
Free Bitcoin
Blockchain Game
Bitcoin Billionaire
Binance
क्या क्रिप्टो करेंसी माइनिंग लीगल है ? | Is Cryptocurrency Mining legal ?
दुनिंया के ज्यादातर देशो में क्रिप्टोकरेन्सी माइनिंग लीगल है | लेकिन चीन में यह लीगल नहीं है | भारत में अभी तक इस पर कोई कानून नहीं बना है | भारत में क्रिप्टो माइनिंग को बैन नहीं किया गया है | सरकार जल्द ही क्रिप्टोकरेन्सी पर कानून लाने वाली है |
और पढ़े
1 thought on “क्रिप्टो माइनिंग क्या है ? जाने सब कुछ | What is Crypto Mining in Hindi ?”