Adidas ने NFT कलेक्शन लॉन्च किया ,Adidas NFT Collection , Drops Adidas का पहला NFT कलेक्शन, Adidas Metaverse में शामिल
Adidas, NFT (एनएफटी) गेम में प्रवेश कर रहा है। Apparel कंपनी ने आज एनएफटी की एक श्रृंखला शुरू की है , जिसे Into the Metaverse (इनटू द मेटावर्स) कहा जाता है| जो खरीदारों को एक्सक्लूसिव फैन क्लब तक पहुंच प्रदान करेगी। एनएफटी धारक स्पेशल Mercantile ड्रॉप्स खरीदने में सक्षम होंगे|
साथ ही NFT क्लब के सदस्य यह समझने में कंपनी की मदद करेंगे की अपने NFT कस्टमर्स को कैसे प्रोडक्ट और सर्विसेज की जरुरत होगी|
NFT खरीदने वालो को कंपनी की डिजिटल तथा फिजिकल प्रोडक्ट और सर्विसेज का लाभ मिलेगा |
“Adidas मेटावर्स(Metaverse) में है| एडिडास जानना चाहता है कि वह वर्चुअल वर्ल्ड में बढ़िया से बढ़िया क्या कर सकता है| कंपनी ने पिछले महीने ही डिजिटल टोकन जारी किया है जो खरीदारों को NFT Drop का अर्ली एक्सेस देगा |
पढ़े